India-China tension: LAC पार कर चीन के हिस्‍से वाली सात जगहों पर बैठी है Indian Army |वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 355

China’s insistence on India vacating its advanced positions on the south bank of Pangong Tso as a precursor to discussions on Delhi’s demand for status quo ante of April has emerged as the new sticking point in efforts to resolve the military standoff along the Line of Actual Control in Ladakh, highly placed government sources said Friday.

भारतीय सेना लद्दाख के चुशुल इलाके में कई रणनीतिक मोर्चे को कब्जा में लेकर तैनात है. चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी की तरफ से भारत से मांग की गई है कि पैंगोंग के दक्षिण में चुशुल की ऊंचाईयों से भारतीय सेना चली जाए। लेकिन भारत ने ये शर्त मानने से साफ इनकार कर दिया है। भारत की तरफ से चीन को बता दिया गया है कि उसे पैंगोंग का उत्‍तरी किनारा छोड़कर जाना पड़ेगा। भारत ने पीएलए को बताया है कि उसने उस रेखा को पार किया है जिसे एलएसी के तौर पर चिन्हित किया गया है। एक सूत्र की तरफ से कहा गया है कि, 'हालिया वार्ता के दौरान में चीन ने भारत से मांग की कि पहले पैंगोंग का दक्षिणी हिस्‍सा खाली कर दिया जाए। भारत ने कहा कि झील के दोनों हिस्‍सों से एक साथ सेनाएं जानी चाहिए।' पैंगोंग के दक्षिणी हिस्‍से पर जहां भारत की सेना मौजूद है, उसे आपसी सहमति से एलएसी माना गया है।

#IndiaChinaTension #Ladakh #Ranbankure #OneindiaHindi

Videos similaires